श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्वयंभू पत्रकार को दुष्कर्म, ब्लैकमेल और वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया है।
अनंतनाग जिले के नदीम अहमद गनी उर्फ नदीम नाडु को शुक्रवार को एक लड़की की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। लड़की ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बहला-फुसलाकर जबरन यौन संबंध बनाए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और उसका इस्तेमाल कई बार यौन संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया। आरोपी उसे ब्लैकमेल करके सोने के गहने भी ले गया।
पुलिस ने कहा कि जब आरोपी ने यह अपराध किया उस समय पीड़िता कश्मीर के एक संस्थान में छात्रा थी।पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में और तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। आरोपी जिस समाचार पत्र के लिए काम करता है उसने नाडु को निलंबित कर दिया है।
जीएनएस के संपादक ने एक बयान में कहा कि मामले की जांच लंबित होने के कारण संस्थान ने नाडु को निलंबित कर दिया है। संपादक ने बयान में कहाकि हमारा संगठन इस बात का उल्लेख करना चाहता है कि हम या हमारा कोई सहयोगी किसी भी अपराध या किसी भी आपराधिक कृत्य या ऐसे किसी भी व्यवहार का समर्थन नहीं करता है जो विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अवैध या अनैतिक है।