जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की हत्या के एक सप्ताह बाद पुलिस ने आखिरकार इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी की पहचान करने में सफलता हासिल की तथा रविवार को हत्यारे (आतंकी) की फोटो जारी की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरएसएस नेता और उनके पीएसओ की किश्तवाड़ में नौ अप्रेल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसमें शामिल बंदूकधारी आतंकवादी की पहचान ज़ाहिद हुसैन के तौर पर की गई है। गोलीबारी के बाद भागने के लिए इस्तेमाल में लाया गया वाहन एक दिन पहले ही खरीदा गया था।
सूत्रों ने बताया कि ज़ाहिद के दो भाई आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे जिन्होंने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। ज़ाहिद कश्मीर घाटी में सक्रिय हिजबुल कमांडर ओसामा का निकट सहयोगी है।
सूत्रों के मुताबिक गत छह अप्रेल काे हिजबुल में शामिल होने के तुरंत बाद ही उसे ‘कीलर टीम (हत्यारा दल)’ में शामिल कर लिया गया तथा उसे किश्तवार में लक्षित हत्याकांड को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया।
दरअसल, हिजबुल ने लक्षित हत्याकांड को अंजाम देने के लिए ‘हत्यारे दल’ का गठन किया है जिसमें 16 से 25 उम्र के किशारों एवं युवकों को भर्ती किया जाता है।