श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आज तड़के अनंतनाग में बिजबेहरा के वागामा गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों ने गांव से बाहर निकलने के सभी मार्गों को सील करने के बाद लक्षित इलाके की ओर बढ़ना शुरू किया, तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान नहीं की जा सकी है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। आस-पास के इलाकों में किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए। इससे पहले सोमवार को अनंतनाग के रानीपोरा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर और लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज दूसरे दिन भी बंद रखा।