Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
46 घंटों से चल रही सेना की कार्रवाई : सुंजवान हमले में 9 मौतें - Sabguru News
होम Breaking 46 घंटों से चल रही सेना की कार्रवाई : सुंजवान हमले में 9 मौतें

46 घंटों से चल रही सेना की कार्रवाई : सुंजवान हमले में 9 मौतें

0
46 घंटों से चल रही सेना की कार्रवाई : सुंजवान हमले में 9 मौतें
Jammu army camp terrorists attack : 4 militants killed, 5 soldiers martyred as operation continues
Jammu army camp terrorists attack : 4 militants killed, 5 soldiers martyred as operation continues

जम्मू। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को पुष्टि की कि जम्मू एवं कश्मीर में चल रही आतंकवाद रोधी कार्रवाई में अबतक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नल देवेंद्र आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू शहर के सुंजवान सैन्य शिविर में शनिवार से जारी सैन्य कार्रवाई में अबतक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

इससे पहले चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आई थी, लेकिन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अभी केवल तीन आतंकवादियों के मारे जाने ही पुष्टि की जा सकती है।

आनंद ने कहा कि कार्रवाई में पांच सैनिक शहीद हो गए। एक सैनिक के पिता की भी मृत्यु हो गई। अब तक हमने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

उन्होंने कहा कि सभी ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। शिविर के अंदर जांच और सफाई अभियान अभी भी जारी है। उनके कब्जे से एके-56 राइफलें, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, हथियार और ग्रेनेड मिले हैं।

उन्होंने कहा कि शहीद हुए सभी पांच सैनिक जम्मू एवं कश्मीर के थे। हमले में छह महिलाओं और बच्चों सहित 10 अन्य लोग भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक गर्भवती महिला को बचाने के लिए सेना के डॉक्टरों ने रात भर उसका उपचार किया। महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया।

उन्होंने कहा कि सिर में गोली लगने से घायल एक 14 वर्षीय लड़के की हालत स्थिर बनी हुई है। शिविर में और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पूछने पर प्रवक्ता ने न तो इंकार किया और न ही इसकी पुष्टि की।

सेना की वर्दी में आए भारी हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के 4.45 बजे सुंजवान सेना शिविर पर धावा बोल दिया था। आतंकवादी जूनियर कमिशंड ऑफिसर्स (जेसीओ) क्वार्टर में उस समय घुस आए थे, जब सभी सो रहे थे।

सेना के उधमपुर मुख्यालय के उत्तरी कमान के पैरा कमांडो आतंकवादियों पर हमला करने के लिए विमान से वहां पहुंच गए थे। वायुसेना ने हवाई चौकसी प्रदान की थी।

सेना प्रमुख आतंक रोधी अभियान का जायजा लेने जम्मू पहुंचे

सेना प्रमुख बिपिन रावत 46 घंटों से चल रही सैन्य कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए रविवार सुबह यहां पहुंच गए। एक दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शिविर पर हमला कर दिया था।

सेना की वर्दी में आए हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के करीब 4.45 बजे शिविर पर धावा बोल दिया था। हमले में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत 5 जवान शहीद हो गए और नौ अन्य घायल हो गए।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी फैमिली क्र्वाटरों में उस समय घुस आए जब सभी सो रहे थे। सेना ने अभियान के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि एक आतंकवादी के छिपे होने की खबर है।