जम्मू-कश्मीर में शांति भंग की कोशिश में लगी पाकिस्तान सेना आये दिन नए-नए पैंतरे आजमा रही है। लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पा रहा है। अब हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस सभी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने इन सबको सोपोर से गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकी संगठनों के लिए जमीनी स्तर पर काम करते थे और उनके लिए सूचनाएं जुटाते थे। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सदस्य कश्मीर के लोगों को धमकाने और देश के खिलाफ भड़काने के मामलों में भी संलिप्त थे।
सूत्र ने बताया कि सोपोर पुलिस इलाके में नागरिकों की हाल ही में की गई हत्या के मामले में भी इन आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पोस्टर के ड्राफ्टिंग और प्रकाशन में उपयोग किए जाने वाले कंप्यूटर और अन्य सामान भी बरामद किए हैं।