जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को 6 AK-47 के साथ अरेस्ट किया है। आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर से गिरफ्तार किया गया है। कठुआ के लखनपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक में हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। ट्रक में घर में सामान की आड़ में हथियारों को जम्मू कश्मीर पहुंचाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उनकी इस कोशिश को नाकम कर दिया।
आपको बता दें, पुलिस ने ट्रक से 5 AK-47 रायफल बरामद की है। यही नहीं पुलिस ने आतंकवादियों से 4.5 लाख रुपये भी बरामद किये है। खबरों के अनुसार, ट्रक पंजाब के अमृतसर से श्रीनगर के लिए चला था। इससे पहले ही खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की साजिश का खुलासा किया था। इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार, लश्कर के आतंकी जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में सेना के बारी ब्रह्ना, सुंजवान और कालू चक कैंप पर हमला कर सकते हैं।
बता दें, जम्मू-कश्मीर से 370 अनुच्छेद हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।