नई दिल्ली। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सोमवार को विपक्ष जबदस्त हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान अनुच्छेद 370 (3) को हटाने को लेकर संकल्प और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश कर दिया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम वैंकेया नायडु ने कहा कि ग़ृह मंत्री जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2019 को पेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर विपक्ष के नेता गुलात नबी आजाद सहित कई विपक्षी सदस्यों ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री द्वारा पेश संकल्प तथा विधेयक एक साथ चर्चा कराई जाएगी और इस दौरान नोटिस देने वाले सदस्य अपनी बात रख सकते हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जारी की जम्मू कश्मीर में 35A खत्म करने की अधिसूचना
जम्मू-कश्मीर के लिए ARTICLE 35 A क्या है और इसके हटाए के बाद क्या होगा