श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से एक बार फिर प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गए पथराव की घटना सामने आई है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार शाम प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गए पथराव में एक कश्मीरी ट्रक चालक की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने ट्वीट कर दी है।
पुलिस ने जानकारी में बता दें, मृतक नूर मोहम्मद डार जिले के जरादीपुरा उरानहाल इलाके का रहने वाला था और घटना के समय अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उसके ट्रक को गलती से सुरक्षाबलों का वाहन समझकर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान चालक के सिर में चोट आई जिसकी अस्पताल ले जाने तक मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि प्रदर्शनकारी आम लोगों पर भी पथराव करते रहे हैं। इससे पहले श्रीनगर में पथराव में 11 वर्षीय लड़की की आंख में चोट आई थी।
वही जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने अधिकारियों को आरोपियों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद धारा 144 लागू है, लेकिन बीच-बीच में थोड़ी ढील भी दी जा रही है।