अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज अंडे और मांस की दुकानों खोले जाने को अनुमति प्रदान की।
राजपुरोहित ने गृह विभाग के आदेश का हवाला देते हुए अंडे एवं मांस को भोजन की श्रेणी में मानते हुए सुबह दस से पांच बजे तक की विक्रय की अनुमति प्रदान की है। दुकानदार मांस एवं अंडे का पका माल विक्रय नहीं कर सकेंगे। यह होम डिलीवरी के तहत संभव हो सकेगा।
कलेक्टर की ओर से आदेश की सूचना अजमेर स्थित ऑल राजस्थान पॉल्ट्री फार्मर्स सोसायटी के अध्यक्ष को भी दी गई है। इससे पहले 25 अप्रैल को महावीर जयंती को देखते हुए राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग ने मांस की सभी दुकानों को बंद रखने के पहले ही आदेश दिए थे।