Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : कई दुकानें सीज, विभिन्न स्थानों पर बनाए मिनी कन्टेनमेंट जोन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : कई दुकानें सीज, विभिन्न स्थानों पर बनाए मिनी कन्टेनमेंट जोन

अजमेर : कई दुकानें सीज, विभिन्न स्थानों पर बनाए मिनी कन्टेनमेंट जोन

0
अजमेर : कई दुकानें सीज, विभिन्न स्थानों पर बनाए मिनी कन्टेनमेंट जोन

अजमेर। कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में इंसीडेन्ट कमाण्डरों द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है। जिला प्रशासन की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना के खिलाफ कार्यवाही की। कई स्थानों पर दुकानों को सीज किया गया। कई जगह पर मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए साथ ही वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग के कार्य को भी गति प्रदान की है।

अतिरिक्त कलक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर फॉय सागर रोड पर स्टार गारमेन्टस को 3 मई तक के लिए सीज किया गया तथा क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 3100 रूपए के चालान काटे गए।

प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुष्कर रोड कायड स्थित वैष्णव फ्लोर मिल के सामने वाली रोड़ पर बैंक कॉलोनी में गोकुल जी के मकान से होते हुए बांयी और रामदयाल के मकान तक सड़क के दोनों तरफ का सम्पूर्ण क्षेत्र को मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर जगदम्बा बार को लॉकडाउन समाप्ति तक सीज किया गया। क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 6100 रूपए के चालान काटे गए।

जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नागफणी में केजीएन वेल्डिंग वक्र्स को 3 मई तक के लिए सीज किया गया। गंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पदमा भवन पदमा डेयरी के पास से मकान नम्बर 432/22 लोंगिया हॉस्पीटल रोड वार्ड नम्बर 9, देहली गेट अमरश सोनी पार्षद के पास, केसरगंज तक तथा मकान नम्बर 312/22 वार्ड नम्बर 10 सोनी विला, लोंगिया पार्किंग के सामने तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को मिनी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र अन्तर्गत मकान नम्बर 10, पाल बिछला रोड, चिन्तन एकेडमी रोड तथा मकान नम्बर 436/33, फ्रेंडस कॉलोनी गढ़वाल पैलेसे के सामने के क्षेत्र को मिनी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

क्रिश्चियन कॉलोनी पाल बिछला में होम क्वारेंटीन की पालना नहीं करने पर एक व्यक्ति को आरआरटीआई में शिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर श्रीनगर रोड द्वारका जैन हलवाई को 24 घंटे के लिए सीज किया गया। क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 1300 रूपए के चालान काटे गए।

इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर जवाहर नगर में अम्बिका ट्रेडर्स (शंकर नमकीन) को 3 मई तक तथा बजरंग गढ़ चौराहा स्थित केसी स्वीट्स एण्ड स्नेक्स दुकान को 24 घंटे के लिए सीज किया गया। क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 16 व्यक्तियों के 1600 रूपए के चालान काटे गए।