अजमेर। कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में इंसीडेन्ट कमाण्डरों द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है। बुधवार को रामनवमी की छुट्टी के बावजूद जिला प्रशासन की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना के खिलाफ कार्यवाही की। कई स्थानों पर दुकानों को सीज किया गया। कई जगह पर मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए। प्रशासन ने वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन की सप्लाई और सैम्पलिंग के कार्य को भी गति प्रदान की है।
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर सहित जिले के विभिन्न उपखण्ड़ों में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए कार्यवाही जारी है। जिला कलक्टर ने बुधवार प्रातः सभी इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए कि फील्ड में रहकर वैक्सीनेशन, टेस्ट, ट्रेस और आइसोलेशन तथा जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएं। उन्होंने स्वयं फील्ड में निरीक्षण किया तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में ऑक्सीजन संग्रहण व सप्लाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने आज सुबह विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि केसरगंज क्षेत्र में ममता साड़ी के पास मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। मीणा ने पड़ाव क्षेत्र में कन्हैया तेजुमल कास्मेटिक एवं तीर्थदास रामचन्द फर्म को कोविड गाइडलाइन अवहेलना पर सीज किया।
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर क्षेत्र में कई लोगों के चालान बनाए गए। इसी तरह प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के बाहर श्री मेडिकल स्टोर एवं जय शंकर मेडिकल स्टोर को सीज किया गया। बजरंग रोड स्थित अनुपम एक्वेरियम शॉप को अनाधिकृत खोलने पर 72 घंटे के लिए सीज किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि पुष्कर रोड़ स्थित अरिहन्त कॉलोनी में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाया गया। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि प्रोटोकॉल नियमों की अवहेलना करने पर पूजा इलेक्ट्रिकल्स धोलाभाटा, आशु स्वीट्स नगरा तथा चौहान हार्डवेयर धोलाभाटा को सीज किया गया। इसी तरह जिले में विभिन्न स्थानों पर भी उपखण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।