अजमेर। राजस्थान में अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने दो युवकों को एक यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
अजमेर उत्तर क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिग्गी बाजार से दरगाह की ओर जाने वाले पन्नीग्राम चौक पर दो युवकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के क्रम में यातायात पुलिसकर्मी भागचंद ने टोकते हुए मास्क पहनने के लिए कहा और नहीं पहनने की स्थिति में चालान की चेतावनी दी। इस पर दरगाह क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों ने भागचंद के साथ गाली गलौज एवं हाथापाई की जिससे उसके सिर से खून भी निकला।
उन्होंने बताया कि बीचबचाव कर रहे यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ भी आरोपी युवकों द्वारा अभद्रता की गई। बाद में यातायात पुलिस के दोनों कार्मिकों ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. प्रियंका ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, कर्फ्यू एवं कोविड नियमों का उल्लंघन तथा मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।