अजमेर। केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने खुद को राजस्थान के संभावित मुख्यमंत्री के रूप में देखे जाने की बात को सर्वथा गलत और निराधार करार दिया है।
यादव आज जन आशीर्वाद यात्रा के तहत किशनगढ़ के आरके कम्युनिटी हॉल में स्वागत सत्कार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वह केवल भाजपा के कार्यकर्ता एवं केंद्रीय मंत्री हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल्याण एवं विकास कार्यों पर आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा उनके निर्देश पर ही कर रहे हैं।
उन्होंने उनकी यात्रा पर कांग्रेस के तंज के जवाब में कहा कि कांग्रेस छोटी बातें करती है। हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है क्योंक जनता कांग्रेस के कुशासन से उब चुकी है। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस स्वयं मुक्त होने के कगार पर खड़ी है। वर्ष 2023 में हमें कांग्रेस मुक्त राजस्थान देखने को मिलेगा।
अजमेर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यात्रा में मुझे परिवार जैसा माहौल मिला है। मेरी नींव अजमेर में बनी और केंद्रीय मंत्री तक पहुंचा। मैं अजमेर के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरे दरवाजे चौबीस घंटे के लिए खुले है। मैं अजमेर के प्रति ऋणी हूँ और चाहता हूं कि अजमेर में भी मेरा एक कार्यालय हो जाए ताकि यहां के कार्यकर्ताओं को दिल्ली आने की जरुरत न पड़ें।
इससे पहले यादव का सांसद भागीरथ चौधरी, शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा, मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन, विधायक सुरेश सिंह रावत, विधायक रामस्वरूप लांबा आदि ने स्वागत किया।