Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा क्रिकेट एसोशिएशन के खर्च की जांच के साथ श्वेत पत्र जारी हो : दिग्विजय चौटाला - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा क्रिकेट एसोशिएशन के खर्च की जांच के साथ श्वेत पत्र जारी हो : दिग्विजय चौटाला

हरियाणा क्रिकेट एसोशिएशन के खर्च की जांच के साथ श्वेत पत्र जारी हो : दिग्विजय चौटाला

0
हरियाणा क्रिकेट एसोशिएशन के खर्च की जांच के साथ श्वेत पत्र जारी हो : दिग्विजय चौटाला

चण्डीगढ़/भिवानी। जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन पर बोलते हुए कहा कि आज कुछ लोग हरियाणा के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों से दगा कर उनके भविष्य को खत्म करने पर तुले हैं।

दिग्विजय ने कहा कि बीसीसीआई समस्त विश्व में सबसे ज्यादा बजट वाला खेल बोर्ड है। बीसीसीआई ने जहां देश में क्रिकेट के उत्थान के लिए भारी भरकम मदद प्रदेश की क्रिकेट एसोसिएशनों को देने का काम किया। वहीं हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को भी करोड़ों रुपए प्रतिवर्ष दिए गए लेकिन पिछले काफी वर्षों से हरियाणा क्रिकेट पर अपना अधिकार समझने वाले कुछ लोग इन पैसों का सदुपयोग करते नजर नहीं आए।

भिवानी में आयोजित एक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे जेजेपी नेता ने कहा कि वह भी स्वयं क्रिकेट खेलते थे, लेकिन हरियाणा क्रिकेट पर तानाशाहों की तरह राज करने वाले चंद लोगों के कारण वह राजनीति का शिकार हुए और आगे नहीं खेल पाए।

दिग्विजय चौटाला ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रणबीर महेंद्रा व उनके साथियों पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि इन लोगों के कारण हरियाणा में क्रिकेट को गर्त में धकेला जा रहा है। यहां खिलाड़ियों की जिला स्तरीय प्रोत्साहन राशि तक नहीं दी जाती‌।

उन्होंने कहा कि देश में जहां उतर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मुम्बई, बंगाल सहित लगभग प्रदेशों में क्रिकेट के अच्छे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है लेकिन हरियाणा में क्यों नहीं बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम जो लाहली में बनाया गया है वह शुरू से अपनी दुर्दशा पर रो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का उदाहरण देते हुए दिग्विजय ने बताया कि जब मुहम्मद कैफ यहां रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने आए तो उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए स्टेडियम की तैयारियों पर सवालिया निशान लगाया था। कैफ ने बकायदा लिखित में यह कहा था कि यह क्रिकेट स्टेडियम सबसे खराब स्टेडियम हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक परिवार प्रतिभावान खिलाड़ियों से खिलवाड़ कर रहा है। उनके अनुसार जिन लोगों को अपने बच्चों को खिलाना है तो उन्हें इस राजनीतिक परिवार की हाजरी लगानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष करोड़ों रुपए बीसीसीआई द्वारा हरियाणा में क्रिकेट के सुधार और स्टेडियमों की दुर्दशा को सवारने के लिए दिए जाते हैं लेकिन आज तक यह पैसा सुदपयोग में नहीं लगा।

उन्होंने सरकार और बीसीसीआई से आग्रह करते हुए कहा की आज तक के करोड़ों रुपए के बजट का हिसाब हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन से लेने और श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। दिग्विजय ने कहा की अब समय आ गया है जब हरियाणा की युवा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन से एक विशेष परिवार के लोगों को हटाया जाए और उनकी नाकारात्मक सोच को दरकिनार किया जाए।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वह स्वयं क्रिकेट में राजनीति का शिकार हुए लेकिन युवा प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यदि भिवानी सहित अन्य किसी भी जगह पर पंचायतें जमीन मुहैया करवाती है तो वह स्वंय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात करेंगे।