जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा आम आदमी तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई अनूठी पहल जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के प्रति लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है।
इस प्रतियोगिता के शुरुआती एक दो दिन में ही प्रदेश की जनता में इसके प्रति भारी उत्साह है और लोगों में जनसम्मान जयराजस्थान का प्रयोग करते हुए अपने दो सोशल मीडिया हैंडल पर राज्य की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित वीडियो अपलोड करने की होड़ लगी हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस प्रतियोगिता के पहले दिन से ही प्रदेश की जनता में भारी उत्साह है और इन योजनाओं की जानकारी से संबंधित वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं।
गहलोत ने इन योजनाओं और आमजन को इनका वास्तविक लाभ मिलना सुनिश्चित करने के लिए महंगाई राहत शिविरों के बाद शुक्रवार को जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत की। प्रचार के दौर में गहलोत सरकार की ऐतिहासिक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित ऐसी कई जनहितकारी योजनाएं हैं जिनकी जानकारी के अभाव में लोग इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं लेकिन पहली बार देखने को मिल रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं इतने सक्रिय हैं कि अपनी योजनाओं का फायदा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए न केवल निगरानी रख रहे है बल्कि स्वयं रात दिन एक कर रहे हैं।
हाल में पैर फिसल जाने से श्री गहलोत के दोनों पैरों के अंगूठे में चोट लगने के बावजूद वह मुख्यमंत्री निवास से ही सक्रिय है और उनका बराबर उसी प्रकार लोगों से मिलना जुलना जारी है और वह सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के भरसक प्रयास कर रहे हैं।
गहलोत का कहना है कि उनका हमेशा जनता की सेवा करना ध्येय रहा है और महंगाई के दौर में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए न केवल योजनाएं बनाई हैं बल्कि इन्हें धरातल पर लागू करना भी सुनिश्चित किया गया है और इसी के तहत वह काम कर रहे हैं और लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के बाद अब जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन कर सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लोगों तक फायदा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने इस प्रतियोगिता का आगाज करते समय भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए संचालित दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे, इसके लिए जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरूआत की है। इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से जहां महंगाई राहत अभियान में आमजन की सहभागिता निरन्तर बनाए रखने में सहायता मिलेगी वहीं लोगों को सरकार की अन्य जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।
प्रदेश में संचालित महंगाई राहत शिविरों के प्रति भी लोगों ने भारी उत्साह दिखाया और अब तक प्रदेश के लगभग एक करोड़ 80 लाख परिवारों ने इसमें अपना पंजीकरण कराया है और अब शेष रहे लगभग 15 लाख परिवारों को भी जोड़ने का काम इस वीडियो कॉन्टेस्ट के माध्यम से हो सकेगा।
इस प्रतियोगिता में चयन की प्रक्रिया के लिए प्रतिदिन वीडियोज की स्क्रीनिंग के लिये एक स्क्रीनिंग पैनल बनाया गया है। अपलोड होने वाले वीडियोज की स्क्रीनिंग इस पैनल के द्वारा करके चयनित श्रेष्ठ वीडियोज को द्वितीय स्तरीय चयन समिति (राज्य स्तरीय चयन समिति) को अग्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तरीय समिति अग्रेषित वीडियोज में से विजेताओं का चयन करेगी। वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रत्येक दिन की प्रतियोगिता का परिणाम दो दिन बाद जारी किया जाएगा। परिणाम प्रकाशित होने के दिन ही विजेताओं के बैंक खातों में ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिदिन प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 1000 रुपए के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।