अजमेर। राजस्थान में अजमेर के राजकीय जनाना चिकित्सालय के एक संविदा नर्सिंगकर्मी के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में लोहागल गांव स्थित गैस गोदाम के पास वाली गली में एक मकान में रहने वाले संविदा नर्सिंगकर्मी रामसाहे धाकड़ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिली कि संबंधित मकान में रहने वाला युवक पिछले दो तीन दिन से दिखाई नहीं दे रहा है और मकान से बदबू भी आ रही है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान में प्रवेश किया तो रामसाहे धाकड़ फंदे पर लटका हुआ मिला।
पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार रामसाहे केकड़ी के सुनारिया गांव का रहने वाला था तथा जनाना अस्पताल में संविदाकर्मी के तौर पर कार्य कर रहा था। पुलिस ने बताया कि रामसाहे का नर्सिंगकर्मी सेकंड ग्रेड में चयन भी हो गया था लेकिन कोरोना के चलते वह जॉइन नहीं कर पाया।