रायपुर । छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी अपनी परम्परागत सीट मरवाही से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी के प्रभारी महासचिव अब्दुल हमीद हयात द्वारा पार्टी के तीन सीटो पर आज यहां घोषित उम्मीदवारों में श्री जोगी को मरवाही सीट से,रायपुर उत्तर सीट से अमर गिडवानी को तथा मनेन्द्रगढ़ सीट से लखन श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है।
जोगी ने पहले राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था,बाद में बसपा के साथ गठबंधन होने पर यह कहते हुए वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया कि गठबंधन की तरफ से उन्हे पूरे प्रदेश में प्रचार करने और किसी एक सीट पर ही सीमित नही करने को कहा गया है।
इसके बाद यह खबरे आई कि मरवाही के मतदाताओं ने उनसे केवल नामांकन करने और प्रचार के लिए नही आने का अनुरोध किया गया है।इस पर जोगी ने विचार का आश्वासन दिया था।पार्टी द्वारा आज जारी सूची से उनके चुनाव लड़ने को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लग गया है। जोगी की मरवाही परम्परागत सीट है। वह इस सीट से तीन बार विधायक रहे है,और भारी अन्तर से चुनाव जीतते रहे है।
इस सीट को जोगी परिवार का गढ़ माना जाता है। जोगी के पुत्र अमित जोगी के मरवाही से सटी मनेन्द्रगढ़ सीट पर चुनाव लड़ने की अटकले थी और उनकी टीम ने काफी दिनों से वहां डेरा डाल रखा था लेकिन वहां दूसरे प्रत्याशी की घोषणा से साफ हो गया कि वह इस सीट से चुनाव नही लड़ेगे।