Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
janmashtami celebrations in ajmer-जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ अजमेर शहर, झांकियों ने मन मोहा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ अजमेर शहर, झांकियों ने मन मोहा

जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ अजमेर शहर, झांकियों ने मन मोहा

0
जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ अजमेर शहर, झांकियों ने मन मोहा

अजमेर। जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को पूरे शहर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। मंदिर मंदिर और आस्था स्थलों पर भगवान कृष्ण की मनोहारी झांकिया सजीं नजर आई। मुख्य आयोजन इस बार सुभाष उद्यान की जगह आजाद बाग में रखा गया।

आजाद बाग में बडी संख्या में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया। इन झांकियों को देखने के लिए पूरा शहर उमड पडा। इसके अलावा नगरा में नानकी भवन, स्वामी कॉपलेक्स, मेरवाडा स्टेट, प्रेम प्रकाश आश्रम, नया बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, पंचशील कॉलोनी समेत अनेक स्थानों पर भजन संध्याओं और कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन हुए।

रात बारह बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का आहवान हुआ मंदिरों में घंटे घडियाल बज उठे, हर तरफ जय कन्हैयालाल की हाथी घोडा पालकी के जयकारे गूंज उठे।