ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को जन्माष्टमी का त्योहार धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर देशभर में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के मौके पर देश के हिंदू समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
हामिद ने कहा कि बांग्लादेश सांप्रदायिक सौहार्द वाला देश हैं और यहां सभी धर्म के लोग अपने त्योहारों को मनाने के लिए स्वतंत्र हैं। हसीना ने अपने संदेश में उम्मीद जताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण की मित्रता एवं आदर्श काफी प्रेरणादायक हैं जो हमें मित्रता एवं बंधुत्व के साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्साें में हिंदू धर्म के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और विभिन्न इलाकों में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बांग्लादेश के सभी समाचार पत्रों, रेड़ियो एवं टीवी चैनलों के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मनाए जा रहे सभी प्रकार के कार्यक्रमों आदि का प्रकाशन-प्रसारण भी किया जा रहा है।