जन्माष्टमी एक पौराणिक त्योहार | इस साल जन्माष्टमी कब हैं इस के लिए लोग उलझन में हैं । कुछ जानकार लोग का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी के दिन और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, जन्म अष्टमी तिथि वह इस लिहाज से यह दोनों संयोग 24 अगस्त को बनता है । हर साल जन्माष्टमी की तिथि में अन्तर आता है । शैव सम्प्रदाय जिस दिन जन्माष्टमी मनाते हैं उसके दूसरे दिन वैष्णव सम्प्रदाय द्वारा जन्माष्टमी मनाई जाती है । जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी इसे लेकर लोगों में उलझन होता है, 23 अगस्त या फिर 24 अगस्त? कई जानकर लोग कहते हैं कि 24 अगस्त को इस बार जन्माष्टमी मनाना शुभ मान रहे हैं ।
योगेश्वर श्री कृष्न के भागवत गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रवुर्ती करता हे, नेपाल के भारतीय भी कृष्ण के अनुयायी हैं, लोग उस दिन जुआ भी खेलते हैं, भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव पूरे देश में और विदेश में बड़ी धाम धूम से मनाया जाता है ।
डॉ गुलाब चंद पटेल
कवि लेखक अनुवादक