हिसार। हरियाणा में हिसार लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने आज अपने पिता डा. अजय सिंह चौटाला और मां नैना संग लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह दूसरा मौका है जब दुष्यंत हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वह 2014 में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की टिकट पर चुनाव लड़ कर सांसद बने थे।
चौटाला परिवार व इनेलो में दोफाड़ होने के बाद चार माह पूर्व अस्तित्व में आई जजपा के प्रत्याशी के रूप में दुष्यंत के पर्चा भरते समय पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह और सहयोगी दल आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद भी मौजूद थे।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने हिसार की जनता के लिए पांच वर्ष तक ईमानदारी, मेहनत के साथ काम किया है। यदि उनका काम पंसद आया होगा तो हिसार की जनता उन्हें दोबारा आशीर्वाद देगी।
उन्होंने कहा कि गठबंधन के सिरसा से प्रत्याशी निर्मल सिंह मलड़ी ने भी आज नामांकन भरा है। इस अवसर पर आप के प्रदेशाध्यक्ष जयहिंद ने दावा किया कि जजपा-आप गठबंधन भाजपा का खूंटा पाड़कर ही दम लेगा।