रोहतक/चंडीगढ़। रोहतक ने चौधरी देवीलाल को जननायक की उपाधि दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रोहतक के क्रांतिकारी जनता को एक बार फिर से भाईचारे व खुशहाल हरियाणा के लिए दुष्यंत चौटाला का साथ देना होगा तभी बेहतर हरियाणा की नींव रख पाएंगे। यह बात रोहतक जिले के कलानौर व महम हलके के दौरे के दौरान जननायक जनता पार्टी के नेता और इनसो अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही।
उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने पिछले पांच साल में हरियाणा के एक-एक मुद्दे पर संसद में परैवी की। वहीं भाजपा और कांग्रेस के सांसद ऐसी रुम में आराम फरमाते रहे। दिग्विजय ने कहा कि पहले तो पंद्रह लाख का लोलीपोप भाजपा ने दिया और अब कांग्रेस बहत्तर हजार रूपए युवाओं को देने का सफेद झूठ बोल रही है। जबकी असलियत में युवाओं को रोजगार चाहिए। उन्होंने कहा कि जेजेपी सरकार बनते ही सरकारी कोटे की दो लाख व गुडगांव की बहुप्रतीक्षित कम्पनियों के बारह लाख पदों पर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे।
कांग्रेस की रथ यात्रा पर दिग्विजय चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्द ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद कांग्रेस की आपसी फुट के कारण अकेले बस में बैठे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बस मे कभी कुलदीप बिश्नोई नहीं चढ़ते तो कभी कुमारी सैलजा गायब दिखाई देती है। अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए एक दूसरे के धूरविरोधी भूपेंद्र हुड्डा व अशोक तंवर को बस मे एक साथ बिठाकर फोटो भी खिंचवाया जाता है।
लेकिन वास्तव में ये लोग एक दूसरे को फूटी आंखों नहीं सुहाते। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपने आप को चौकीदार कह रहे है, वास्तव में वहीं लोग चोर है, ठेकेदार है और ऐसे लोगों ने ही देश को ठेकेदारी पर बेचने का काम किया है। इसलिए इन ठेकेदारों को पराजित करना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि रोहतक ने चौ. देवीलाल को जननायक की उपाधि दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रोहतक के लोगों ने उस समय हरियाणा के जननायक चौ. देवीलाल के लिए एक नारा चलाया था ..’ताऊ पूरा तौलेगा, लाल किले से बोलेगा’ जिसे वास्तव में सच करके भी दिखाया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आपकों भाईचारे व खुशहाल हरियाणा के लिए दुष्यंत चौटाला का साथ देना होगा।
बसपा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल
वहीं इस मौके पर बसपा के युवा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज कलानौर हलके के गांव बलम में जेजेपी मे आस्था व्यक्त करते हुए दिग्विजय चौटाला की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। दिग्विजय ने कहा कि हम कांग्रेसी व भाजपाई की तरह जातपात की राजनीति में विश्वास नहीं रखते है। बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करना हमारा पहला कर्म है जिसे हम पूरा करने में कृतसंकल्प है।