चंडीगढ़/हिसार। हिसार में बोरवेल से बाहर निकाले गए नदीम का कुशलक्षेम जानने सांसद दुष्यंत चौटाला शनिवार को निजी अस्पताल पहुंचे। सांसद दुष्यंत चौटाला नदीम से मिले और चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य संबंधी में जानकारी ली। वे नदीम के माता-पिता से भी मिले और नदीम के स्वास्थ्य जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए नदीम के लिए चॉकलेट भेंट की।
डेढ़ वर्षीय बालक नदीम कुछ दिन पहले बालसंमद गांव में खुले छोड़ गए बोरवेल में गिर गया था और उसे बचाव दल ने मेराथन मेहनत से कई घंटों बाद बोरवेल से बाहर निकालने में कामयाब रहे थे। नदीम का स्वास्थ्य बिगड़ गया था और उसे बाद में हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने चिकित्सों से बातचीत कर नदीम के स्वास्थ्य के बारे विस्तार से पूछा। वरिष्ठ चिकित्सक डा. उमेश कालड़ा ने बताया कि नदीम के स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
चिकित्सकों ने बताया कि अगले एक-दो दिन में उसे आईसीयू से रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। दुष्यंत के साथ जिला प्रधान जयपाल बांडाहेड़ी, शहरी जिला प्रधान तरूण जैन,राजेंद्र लितानी, संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, राजेंद्र चुटानी, अमित बूरा आदि भी उपस्थित थे।