Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jannayak janata party leader dushyant singh chautala in gurugram-2014 में भाजपा ने किए बड़े-बड़े झूठे वादे, अब जनता देगी जवाब : दिग्विजय सिंह चौटाला - Sabguru News
होम Chandigarh 2014 में भाजपा ने किए बड़े-बड़े झूठे वादे, अब जनता देगी जवाब : दिग्विजय सिंह चौटाला

2014 में भाजपा ने किए बड़े-बड़े झूठे वादे, अब जनता देगी जवाब : दिग्विजय सिंह चौटाला

0
2014 में भाजपा ने किए बड़े-बड़े झूठे वादे, अब जनता देगी जवाब : दिग्विजय सिंह चौटाला

गुरुग्राम/चंडीगढ़। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने पडदादा जननायक चौ. देवीलाल का सोहना से गहरा नाता बताते हुए दुष्यंत चौटाला को उनके नक्शे कदम पर चलते हुए सोहनावासियों के लिए जेजेपी के दरवाजे हर समय खुले होने की बात कही।

अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने सर्वप्रथम हरियाणा के लोगों के सामने झूठे वादों की शुरुआत की थी लिहाजा अब हरियाणा से उनकी विदाई की पटकथा लिखनी शुरू हो गई है, जिसकी शुरुआत हरियाणा मे जेजेपी करेगी।

इनसो अध्यक्ष ने कहा की 2014 के चुनाव में भाजपा ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, केंद्र में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने, किसानो के कर्जे माफी, सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन का वादा, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने व हरियाणा मे बड़े-बड़े उद्योग लगाने का वादा किया था। लेकिन भाजपा सरकार की नाकामी इसी बात से पता चलती है कि इन सब वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।

हुड्डा व भाजपा मे सांठगांठ

दिग्विजय सिंह ने भाजपा के भ्रष्टाचार रोकने के अभियान की पोल खोलते हुऐ कहा कि कभी बिलडरो को गुडगांव, सोहना की जमीन कोडियों के दामों बेचने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का आज तक अंदर न जाना इस बात की तरफ साफ-साफ इशारा कर रहा है कि आज भाजपा और हुड्डा में तगड़ी सांठगांठ है। किसानों की जमीनों को सरे आम बेचने के बावजूद भी हुड्डा भाजपा के राज मे खुलम खुल्ला घूम रह हैं यह सब भाजपा की हुड्डा पर मेहरबानी को साफ-साफ दर्शा रहा है।

भाजपा सांसद ने क्षेत्र के लोगों को धोखा दिया

उन्होंने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर क्षेत्र की जनता को बरगलाने के आरोप लगाते हुए कहा की इंद्रजीत सिंह केंद्र में मंत्री बने रहे लेकिन उनका क्षेत्र के अंदर कोई नया बडा प्रोजेक्ट ना ला पाना इस ओर साफ-साफ इशारा कर रहा है कि मंत्री बनना उनका नीजि स्वार्थ था। वह भी भाजपा के झूठ में रंग गए।

तीसरे मोर्चे की सख्त जरूरत

दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कमजोर विपक्षी नेता बताते हुए कहा कि बीजेपी राहुल गांधी जैसे कमजोर नेता के कारण फायदा उठा रही है। राहुल गांधी को संसद की कार्यवाही का भी नही पता। इसलिए अब तीसरे मोर्चे का उदय इस कमी को पूरा करेगा तथा देश को नया नेतृत्व मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों को मिटाने पर तुली हुई है क्योंकि क्षेत्रीय दल ही विकास कराने मे सक्षम होते है इसलिए क्षेत्रीय दलों को ताकत देना ही सही होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुऐ कहा की पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, यूपी, सिक्कम की मांग इसलिए मानी जाती क्योंकि वंहा पर क्षेत्रीय दलों का प्रभाव है। अब आगामी चुनाव में जेजेपी को जीतवाकर संसद में मजबूती दे।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के गुडग़ांव मे बड़ी-बड़ी कम्पनियों का जमावड़ा है लेकिन जब हरियाणा का पढ़ा लिखा डिग्री धारक नौकरी मांगने जाता है तो उसे बाहर का रस्ता दिखा दिया जाता है जननायक जनता पार्टी की सरकार बनते ही युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण तय करेंगे जिससे करीबन 15 से 20 लाख नए रोजगार और मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि आप लोग यहां से जेजेपी का सांसद बनाकर भेजो। सरकार बनते ही पहली कलम से किसानों के कर्जे माफ करेंगे वहीं उन्हें ट्यूबवेल कनेक्शन मुफ्त में देंगे, बुढ़ापा पेंशन तीन हजार के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष इसे बढाने का काम करेंगे।

एचटेट जैसी परिक्षाओं को खत्म करेंगे। गरीब-पिछडों के हकों को बचाने के लिए नए सिर से कल्याणकारी योजनाएं लागू करेंगे, पंजाब के समान वेतनमान देंगे वहीं कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करने के लिए उनकी हर समस्या का समाधान करेंगे। सरकारी स्कूलों की बदतर हालात को बेहतर करेंगे। शिक्षा का सरलीकरण किया जाएगा।