Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jannayak janata party leader MLA naina chautala poll campaign in support of hisar jjp-aap candidate dushyant chautala-वोट की चोट से महिलाएं भाजपा पर करे सर्जिकल स्ट्राइक : नैना चौटाला - Sabguru News
होम Chandigarh वोट की चोट से महिलाएं भाजपा पर करे सर्जिकल स्ट्राइक : नैना चौटाला

वोट की चोट से महिलाएं भाजपा पर करे सर्जिकल स्ट्राइक : नैना चौटाला

0
वोट की चोट से महिलाएं भाजपा पर करे सर्जिकल स्ट्राइक : नैना चौटाला

उचाना/चंडीगढ़। देश में नोटबंदी के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं की बचत पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उनके पास सुख-दुख के लिए रखे पैसे को निकलवा कर बैंकों में पहुंचा दिया। उस समय महिलाएं एक-एक रूपए के लिए मोहताज हो गई। अब महिलाओं के पास भाजपा की मोदी सरकार पर वोट के जरिए सर्जिकल स्ट्राइक करने का सुनहरा अवसर आया है, इसे हाथ से न जाने दें।

हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हरा कर भाजपा से अपना हिसाब-किताब चुकता करें। यह आह्वान डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने किया। वे बुधवार को हिसार से जेजेपी-आप प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के पक्ष में वोट की अपील करते हुए उचाना हलके के गांव दुर्जनपुर, उदयपुर, नचार खेड़ा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रही थी।

नैना सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा ने अपने पांच वर्ष के शासनकाल में एक भी कार्य महिलाओं के हित में नहीं किया बल्कि हर कदम महिला हितों के खिलाफ उठाया। असुरक्षा की भावना के चलते प्रदेश की महिलाएं, बेटियां, बच्चियां यहां तक कि बुजर्ग महिलाएं भी खौफ की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

बेटियों के पढऩे के लिए स्कूल-कालेजों की कमी है, कालेजों में जाने के लिए बसों का प्रबंध नहीं है और एमफिल, पीचएचडी योग्यता वाली बेटियां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चपरासी व माली की नौकरी करने पर मजबूर हैं। हर तरफ से महिलाओं पर कुठाराघात हो रहा है।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक राजनीतिक घराने को उचाना हलके की जनता ने सत्ता के शिखर तक पहुंचाया परन्तु वे लोग सत्ता में आते ही जनता को भूल जाते हैं। हम उन लोगों में से नहीं है जो जनता को भूल जाएं बल्कि जनता के सहयोग, समर्थन, मान-सम्मान व प्यार को ब्याज सहित लौटाने में यकीन रखते हैं।

डबवाली की विधायक ने कहा कि महिलाएं निराश व हताश न हों। मतदान में महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी, वे प्रत्याशियों की हार-जीत करने की ताकत रखती हैं और 12 मई को भाजपा प्रत्याशी को सबक सीखाने के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने आह्वान किया कि चप्पल के निशान पर अपना वोट देकर दुष्यंत चौटाला को रिकार्ड तोड़ मतों से विजयी बनाएं।

जेजेपी-आप गठबंधन सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है। हम हर वर्ग के उत्थान, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसान को अच्छी आमदनी सुनिश्चित करवाने की नीतियां बनाने में विश्वास रखते हैं और यकीन दिलाती हूं कि मौका आने पर ये सब करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत जो कहता है, वह करके दिखाता है। इसका नमूना आप पिछले पांच सालों में बतौर सांसद देख चुके हो।

दुष्यंत चौटाला का हर वर्ग की उन्नति, प्रदेश की प्रगति, लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने, कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने में यकीन है और इसी विजन को लेकर वह आगे बढ़ रहा है। नैना चौटाला ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप सुदृढ़ करना, उनकी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित करना जेजेपी का मुख्य एजेंडा है। उन्होंने उचाना के लोगों से अपील की कि दुष्यंत को दोबारा संसद में भेजें, आपके लिए नया सवेरा आएगा।