पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों के लोग दिनभर न केवल घर में रहे बल्कि शाम पांच बजे थाली और ताली पीटने के साथ ही शंखनाद कर कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला करने का संदेश दिया।
जनता कर्फ्यू के दौरान राजधानी पटना समेत सभी जिलों में वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा वहीं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान, संस्थान और प्रतिष्ठान बंद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर शाम पांच बजे से पहले ही राज्य के लोग भारी उत्साह के साथ अपने-अपने घरों में बालकनी, खिड़की और दरवाजे के सामने थाली-ताली बजाकर और शंखनाद कर कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों तथा स्वच्छताकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
आम लोगों के साथ इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी इसमें शामिल हुए।
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के चक्कर चौक स्थित अपने आवास पर सपरिवार घंटी और थाली बजाई। इसके अलावा सहरसा, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण समेत सभी जिलों में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का समर्थन किया।