राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर में स्थानीय सरपंच प्यारी कुमारी रावत के सान्निध्य में शुक्रवार को चतरपुरा गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्यारी कुमारी रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामवासियों को हर योजना का लाभ मिलना चाहिए और एक भी योजना का लाभ नहीं मिले तो सरपंच रहना ही बेकार है। उन्होंने बताया कि हमने प्रत्येक योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एक-एक चौखट पर जाकर व्यक्तिगत रूप से योजनाओं के बारे में बताया है तथा लाभ पहुंचाया है।
इसी का प्रतिफल है आज मंडावर का नाम पूरे भारत भर में रोशन हुआ है। इस अवसर श्रमिक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी तथा श्रमिक कार्ड भी बनाये गए।
इस अवसर पर ओमप्रकाशसिंह, भाग्यश्री चौहान, समाजसेवी जसवंत सिंह मण्डावर, बूथ अध्यक्ष रणजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, भवानी सिंह डूंगावत, लादूसिंह, लीला देवी, कर्मसिंह, देवी सिंह, गोपीलाल, मोहनसिंह, खीम सिंह, गीतादेवी, भगवती चावला, कुशालसिंह आदि मौजूद थे।