Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हिन्दू पंचांग 12 जनवरी - दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है - Sabguru News
होम Astrology हिन्दू पंचांग 12 जनवरी – दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है

हिन्दू पंचांग 12 जनवरी – दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है

0
हिन्दू पंचांग 12 जनवरी – दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है
punchang-12-jan-2019

🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

⛅ दिनांक 12 जनवरी 2019
⛅ दिन – शनिवार
⛅ विक्रम संवत – 2075
⛅ शक संवत -1940
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – पौष
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – षष्ठी रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅ नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद सुबह 08:43 उत्तर भाद्रपद
⛅ योग – परिघ पूर्ण रात्रि तक
⛅ राहुकाल – सुबह 10:04 से सुबह 11:25 तक
⛅ सूर्योदय – 07:19
⛅ सूर्यास्त – 18:14
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण -स्वामी विवेकानंद जयंती (दि.अ.), राष्ट्रीय युवा दिवस
💥 विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय 🌷

👉🏻 13 जनवरी 2019 (सूर्योदय से रात्रि 11:42 तक) रविवारी सप्तमी है।
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-
🌷 “जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”
💥 नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करे तो बीमारी दूर होगी ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि

🙏🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🌷 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।
🙏🏻 (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 रविवारी सप्तमी 🌷

🙏🏻 रविवारी सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता हरिॐ |
🙏🏻 रविवारी सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे

| इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |

🌞 सूर्य भगवान पूजन विधि 🌞

🙏🏻 १) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |
🙏🏻 २) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम- कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |
🌞 सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र 🌞
🌷 1. ॐ मित्राय नमः।
🌷 2. ॐ रवये नमः।
🌷 3. ॐ सूर्याय नमः।
🌷 4. ॐ भानवे नमः।
🌷 5. ॐ खगाय नमः।
🌷 6. ॐ पूष्णे नमः।
🌷 7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
🌷 8. ॐ मरीचये नमः।
🌷 9. ॐ आदित्याय नमः।
🌷 10. ॐ सवित्रे नमः।
🌷 11. ॐ अर्काय नमः।
🌷 12. ॐ भास्कराय नमः।
🌷 13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।