Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Japan calls irans connected to nuclear agreement regardless of sanctions - प्रतिबंधों की परवाह नहीं करते हुए परमाणु समझौते से जुड़ा रहे ईरान: जापान - Sabguru News
होम Headlines प्रतिबंधों की परवाह नहीं करते हुए परमाणु समझौते से जुड़ा रहे ईरान: जापान

प्रतिबंधों की परवाह नहीं करते हुए परमाणु समझौते से जुड़ा रहे ईरान: जापान

0
प्रतिबंधों की परवाह नहीं करते हुए परमाणु समझौते से जुड़ा रहे ईरान: जापान
Japan calls irans connected to nuclear agreement regardless of sanctions
Japan calls irans connected to nuclear agreement regardless of sanctions
Japan calls irans connected to nuclear agreement regardless of sanctions

टोक्यो । जापान ने ईरान से पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों की परवाह नहीं करते हुए परमाणु समझौते से जुड़े रहने की अपील की है।

जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा कि अमेरिका के इस ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अलग होने के बावजूद ईरान को इससे जुड़े रहना चाहिए। ईरान के परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य शांतिपूर्ण हो यह सुनिश्चित करने के लिए उस पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। जापानी विदेश मंत्री काेनो ने गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ से मुलाकात की।

जरीफ ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका का प्रमुख सहयोगी जापान इस अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते को बनाए रखने के लिए ईरान और उसके अन्य सहयोगी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठायेगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान परमाणु समझौते से अपने देश के अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही इस परमाणु समझौते के प्रावधानों को लागू करने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

इससे पहले ईरान ने बुधवार को आधिकारिक रूप से परमाणु समझौते के तहत किए गए वादों से खुद को अलग करने की घोषणा की थी। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने इस बात की पुष्टि की थी। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी।