Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Japanese Film Festival from 27 September - Sabguru News
होम Delhi जापान फिल्म महोत्सव का तीसरा संस्करण 27 सितंबर से शुरू होगा

जापान फिल्म महोत्सव का तीसरा संस्करण 27 सितंबर से शुरू होगा

0
जापान फिल्म महोत्सव का तीसरा संस्करण 27 सितंबर से शुरू होगा
The third edition of the Japan Film Festival will begin on September 27
The third edition of the Japan Film Festival will begin on September 27
The third edition of the Japan Film Festival will begin on September 27

नयी दिल्ली जापान फाउंडेशन ने पीवीआर सिनेमा के साथ मिलकर भारत में 27 सितंबर से जापानी फिल्म महोत्सव (जेएफएफ) के तीसरे संस्करण की शुरुआत करने की घोषणा की है।

छह महीने तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान देश के विभिन्न शहरों में जापानी फिल्म प्रदर्शित किये जायेंगे। फाउंडेशन और पीवीआर ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि इस महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों का चयन किया जा चुका है जिसमें रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी आदि विभिन्न शैलियों की समकालीन जापानी फिल्में शामिल है।
फाउंडेशन के महानिदेशक कौरू मियामोतो ने कहा कि जापानी फिल्म महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन उनके संगठन के लिए बेहद सुखद अनुभव प्रदान करने वाला है। पिछले दो संस्करणों की सफलता और जापानी संस्कृति को अपनाने के प्रति भारतीय दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया के मद्देनजर तीसरे संस्करण का अब भारत के विभिन्न शहरों में विस्तार किया जा रहा है।

महोत्सव के दिल्ली गुरुग्राम चरण की शुरुआत फिल्म समीक्षकों द्वारा प्रशंसित निर्देशक मोटो शिनकाई की बहुप्रतीक्षित एनीमेशन फिल्म वेदरिंग विद यू से होगी। इसमें कई लोकप्रिय फिल्में जैसे डांस विद मी, लू विद द वॉल, शॉपलिफ्टर्स, योर नेम, परफेक्ट वर्ल्ड, बेंटो हैरासमेंट, द चिल्ड्रन ऑफ द सी, किंगडम, माई डैड इज अ हील रेसलर, टोक्यो घोल, द फैबलेट आदि प्रदर्शित की जाएंगी। भारतीय दर्शकों को जापानी संस्कृति, कला और अनुभव प्रदान करने के लिए कुछ चयनित पीवीआर सिनेमा में महोत्सव के दौरान 25 चुनिंदा फिल्मों को अंग्रेजी सब टाइटल के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।