टोक्यो। जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने रविवार को हुए हाउस ऑफ काउंसलर के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है।
क्योडो न्यूज के अनुसार प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने देश में सघर्ष के बावजूद अपने नौ माह पुराने प्रशासन के प्रदर्शन से जनता उत्साहित है।
उन्होंने 125 सीटों में से आधे से अधिक 63 सीटों पर जीत हासिल की है। यूक्रेन रूस के बीच युद्ध के कारण देश में वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि और सुरक्षा खतरों के बावजूद सत्तारूढ़ दल को यह प्रचंड़ जीत मिली है।
एलडीपी और उसके गठबंधन सहयोगी कोमितो को कुल 76 सीटें मिली है। इस प्रकार 248 सदस्यों वाले संसद के ऊपरी सदन में उसने बहुमत बरकरार रखा है।
क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार संविधान समर्थक संशोधन कैम्प में एलडीपी-कोमितो गठबंधन, दो विपक्षी दल और निर्दलीय शामिल है। जिसको ऊपरी सदन में 179 सीटें मिली है।
एलडीपी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री सितंबर तक मंत्रिमंडल और सत्ताधारी पार्टी के कार्यकारणी की शक्तियों में फेरबदल कर सकते हैं। निचले सदन के सदस्य और एलडीपी प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बावजूद रविवार को चुनाव हुआ था।
गाैरतलब है कि नारा में आठ जुलाई को एलडीपी के समर्थन में भाषण देने के दौरान आबे को नौसेना के पूर्व सैनिक ने गोली मार दी गई थी। आबे को डॉक्टरों ने बचाने का पूर्ण प्रयास किया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।