Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में स्वतंत्रता दिवस पर होगा जश्न ए आजादी कार्यक्रम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में स्वतंत्रता दिवस पर होगा जश्न ए आजादी कार्यक्रम

अजमेर में स्वतंत्रता दिवस पर होगा जश्न ए आजादी कार्यक्रम

0
अजमेर में स्वतंत्रता दिवस पर होगा जश्न ए आजादी कार्यक्रम

अजमेर। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से स्वतंत्रता दिवस को प्रस्तावित कार्यक्रम जश्न ए आजादी की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार शाम लालगढिया पैलेस पुष्कर रोड पर संपन्न हुई।

बैठक में तय किया गया कि 13 अगस्त को आनासागर रीजनल कॉलेज चौपाटी पर सुबह 8 बजे पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए समिति भी गठित की गई। गत 27 जुलाई को हेलमेट के लिए संस्था की वेबसाइट पर पंजीयन करवाने वालों को 3 एवं 4 अगस्त को ही चयनित केंद्रों पर प्रवेश पत्र उपलब्ध करवा दिया गया है।

15 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे बाद प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर वृंदावन गार्डन रेस्टोरेंट के पास स्थापित हेलमेट वितरण केंद्र के जरिए उन्हें हेलमेट उपलब्ध करवाकर रैली में प्रवेश दिया जाएगा। वाहन रैली के लिए संस्था 5555 हेलमेट निशुल्क प्रदान करेगी। इसके लिए हेलमेट वितरण समिति का गठन किया गया।

राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली को रीजनल कॉलेज चौपाटी पर मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री माननीय गजेंद्र सिंह शेखावत संबोधित करेंगे तथा हरी झंडी दिखाकर रवानगी देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय रघु शर्मा करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था हेतु मंच व्यवस्था समिति पेयजल सेवा व्यवस्था समिति का गठन किया गया।

वाहन रैली रीजनल कॉलेज चौपाटी से प्रारंभ होकर मित्तल हॉस्पिटल, पंचोली चौराहा, रामनगर रोड, फाईसागर पुलिस चौकी, राम प्रसाद घाट, सुभाष उद्यान, विजय स्मारक, बजरंगगढ़, मिराज मॉल, जी मॉल, वैशाली नगर होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल रीजनल कॉलेज चौपाटी पहुंचेगी।

वाहन रैली में गत वर्ष की भांति इस बार भी शहीदों के नाम पर 15 वाहिनियों का गठन किया गया है। इसके लिए बैठक में वाहिनी प्रबंधन समिति, यातायात समन्वय समिति एवं स्वागत समिति सहित अनेकों समितियों का गठन किया गया।

रीजनल कॉलेज चौपाटी पर 7 बजे देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें अजमेर के कलाकारों सहित बाहर से आने वाले विशेष कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वाहन रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती एवं भव्य आतिशबाजी के साथ होगा।

बैठक के अंत में पुलिस उपाध्यक्ष यातायात सुनीता गुर्जर ने नागरिकों के जीवन को देश की संपत्ति की उपमा देते हुए जीवन रक्षा के लिए हेलमेट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा रैली में प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। गेगल पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।