जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में स्थित देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात 100वें इपीसोड के प्रारंभ होने पर कुछ समय के लिए वे वहां बैठी एवं बाद में रवाना हो गई।
शनिवार को रामदेवरा आई जशोदा बेन ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए एवं देश की शान्ति एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूजारियों ने उन्हें पूजा अर्चना कराई एवं पवित्र झारी से जल का आचमन करवाया। बाद में बाबा रामदेव समाधि समिति के कार्यलय में उनका शॉल ओढ़ाकर व बाबा रामदेव की तस्वीर देकर स्वागत किया गया।
जशोदा बेन के भाई और उनका परिवार मौजूद रहा। इस कार्यक्रम में जशोदा बेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। हालांकि इस दौरान मन की बात के एपिसोड के शुरू होने से कुछ समय पहले तक वह बैठी रही, लेकिन कार्यक्रम शुरु होते ही वे वहां से रवाना हो गई।
परशुराम जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा
जैसलमेर में रविवार को परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पिछले करीब एक महीने से इस शोभायात्रा की तैयारी की जा रही थी। जिसको लेकर जिले भर में ब्राह्मण समाज के साथ बैठकें ली गई। इसके साथ ही पोकरण एवं फलोदी से भी ब्राह्मण समाज के बंधु परशुराम जयंती पर शोभायात्रा मे हिस्सा लेने जैसलमेर पहुंचे जिसे कार्यक्रम ओर अधिक भव्य हो गया।
रविवार को सुबह अमरसागर प्रोल से शोभायात्रा का आगाज हुआ। हजारों की संख्या में ब्राह्मणों द्वारा शोभायात्रा में भाग लिया गया। अमरसागर प्रोल से रवाना हुई शोभायात्रा गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड, गुलासतला रोड से होती हुई गड़ीसर चौराहे पहुंची। इसके बाद मुक्तेश्वर महादेव मंदिर जाकर शोभायात्रा समाप्त हुई।