नाटिंघम । ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्वकप के मुकाबले में मिली 15 रन की हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा है कि वह बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं।
होल्डर ने गुरूवार को मैच के बाद कहा, “हमें लगा था कि मैच हमारे हाथ में है और हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बल्लेबाजों ने कुछ गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स खेले और हम मैच में पिछड़ते चले गए। हमें मैदान पर टिक कर कुछ लंबी और बेहतरीन साझेदारी करने की जरुरत थी। हालांकि मुझे लगता है कि टीम ने मुकाबले से कई सकारात्मक चीजें सीखीं है।”
उन्होंने कहा, “जब नाथन कोल्टर नाइल 60 रन के स्कोर पर थे तब हमने उनका कैच छोड़ दिया। उसके बाद उन्होंने और 32 रन बनाए और मैच में यह एक निर्णायक मोड़ था। हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी, अगर हम ऑस्ट्रेलिया को 280 के स्कोर पर रोकने में सफल रहते तो हम मैच निकाल सकते थे।”
होल्डर ने कहा, “बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी और उसे अच्छे तरीके से निभाना होगा। विश्वकप की यह शुरुआत है, अभी इस टूर्नामेंट में काफी कुछ होना बाकी है। हमें मैच में और भी संतुलित होकर खेलने की जरुरत है।”