Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jaspreet Bumrah has defended the slow innings of Mahendra Singh Dhoni - जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी का किया बचाव - Sabguru News
होम Sports Cricket जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी का किया बचाव

जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी का किया बचाव

0
जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी का किया बचाव
Jaspreet Bumrah has defended the slow innings of Mahendra Singh Dhoni
Jaspreet Bumrah has defended the slow innings of Mahendra Singh Dhoni
Jaspreet Bumrah has defended the slow innings of Mahendra Singh Dhoni

विशाखापत्तनम । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में भारत की हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी का बचाव किया है।

गौरतलब है कि धोनी 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 37 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए थे। धोनी ने अपना एकमात्र छक्का 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया था। उनकी पारी की बदौलत ही भारत 20 ओवर में 126 रन तक पहुंच सका। मैच के बाद तेज गेंदबाज बुमराह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने पूरी कोशिश की। मुझे लगता है वह (धोनी) एक सुरक्षित स्कोर बनाना चाहते थे। हमने 15-20 रन कम बनाए लेकिन फिर भी हमने अच्छी लड़ाई लड़ी।”

बुमराह के अलावा आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैक्सवेल ने भी धोनी का बचाव किया और कहा, “यह एक तरह से अच्छा था। जिस तरह लगातार भारत के विकेट गिर रहे थे स्कोर को आगे बढ़ाना मुश्किल था। धोनी विश्व के सबसे अच्छे फिनिशर हैं और वह जानते हैं उन्हें क्या करना है।”

मैक्सवेल ने कहा, “मैच के इस मोड़ पर बड़े शाट्स लगाना आसान नहीं था इसलिए धोनी स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे और मुझे लगता है यह सही निर्णय था। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार छक्का जड़ा लेकिन फिर भी वे आखिरी ओवर में सात रन ही बना सके। हालांकि धोनी को आखिरी ओवरों में बांधे रखना यह एक बड़ा काम है।”