मेलबोर्न। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पदार्पण कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने का पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाह यहां चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान टीम की पहली पारी में 33 रन देकर 6 विकेट लेकर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। दोशी ने 1979 में अपने पदार्पण वर्ष में 40 विकेट चटकाए थे।
भारतीय यॉर्करमैन बुमराह ने शॉन मार्श का विकेट लेने के साथ नया इतिहास बनाया। उनके इस साल अब तक 45 विकेट हो चुके हैं। 25 साल के बुमराह ने इस साल 5 जनवनरी को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था।
बुमराह पहले ऐसे एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं जिन्होंने एक ही साल में विदेशी जमीन पर तीन बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में 54 रन देकर 5 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 85 रन देकर 5 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में 33 रन देकर 6 विकेट लिए।