दुबई । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कुल नौ विकेट के अपने मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 12 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर 16वें स्थान की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है।
बुमराह ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किये और मैच में नौ विकेट की बदौलत मैन ऑफ द मैच बने। इस प्रदर्शन से बुमराह 28वें स्थान से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं और 708 अंकों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट के बाद बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया था।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं हालांकि दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के कारण उनकी रेटिंग में तीन अंक की गिरावट हुई है और वह 934 अंकों से 931 अंकों पर खिसके हैं। चेतेश्वर पुजारा अपने चौथे स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ तीसरे स्थान पर है।
उपकप्तान अजिंक्या रहाणे 15वें से 18वें स्थान पर खिसके हैं जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत 10 स्थान के सुधार के साथ 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मेलबोर्न में नाबाद अर्धशतक बनाने वाले रोहित शर्मा ने नौ स्थान का सुधार किया है और 55वें से 44वें स्थान पर पहुंचे हैं।
मेलबोर्न में शानदार पदार्पण कर अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने सीधे 67वें स्थान पर छलांग लगायी है। मेलबोर्न में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 836 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कमिंस ने मेलबोर्न टेस्ट की दूसरी पारी अपने अर्धशतक की बदौलत टेस्ट बल्लेबाजों में 13 स्थानों की छलांग लगाकर 91वां स्थान हासिल किया है, वहीं ट्रेविस हेड सात स्थान आगे बढ़ते हुए 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा एक स्थान खिसककर पांचवें और पिछले दो टेस्ट से टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन दो स्थान गिरकर आठवें स्थान पर खिसके हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो स्थान गिरकर 23वें और इशांत शर्मा एक स्थान गिरकर 27वें स्थान पर खिसके हैं।