किंग्सटन। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय और ओवरऑल दुनिया के 42वें गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को नौंवें ओवर में डेरेन ब्रावो (4), शामरह ब्रुक्स (0) और रोस्टन चेज (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी पहली टेस्ट हैट्रिक पूरी कर ली। इसके साथ ही वह टेस्ट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी बन गए।
बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं। बुमराह से पहले यह कारनामा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज इरफान पठान कर चुके हैं। हरभजन ने वर्ष 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी जबकि इरफान पठान ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में कराची में खेले गए टेस्ट सलमान बट्ट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर में हैट्रिक पूरी की थी।
बुमराह ने नौंवे ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो को स्लिप में खड़े लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इसके बाद तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज के रुप में आए ब्रुक्स को पगबाधा किया। हालांकि विंडीज के बल्लेबाज ने अंपायर के फैसले पर डीआरएस लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराते हुए ब्रुक्स को आउट करार दिया।
बुमराह ने तीसरी गेंद पर चेज को पगबाधा किया लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इस गेंद पर बुमराह भी कुछ असमंजस में थे लेकिन कप्तान विराट कोहली को पूरा भरोसा था और उन्होंने बिना देर किए डीआरएस लेने का फैसला किया। कमेंटेटरों ने भी उस समय कहा था कि गेंद संभवत: बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर पैड से टकराई होगी।
रिप्ले में साफ था कि गेंद पहले पैड से टकराई थी और तीसरे अंपायर ने चेज को पगबाधा आउट करार दिया। अंपायर का फैसला आते ही कप्तान विराट ने जैसे खुद को शाबासी दे डाली। सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बुमराह को घेरकर उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए जमकर बधाई दी।