Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jasprit bumrah is like baby bowler for me says abdul razzaq - Sabguru News
होम Sports Cricket बुमराह अभी बच्चे हैं, मैंने मैक्ग्राथ जैसे गेंदबाजों का सामना किया : अब्दुल रज्जाक

बुमराह अभी बच्चे हैं, मैंने मैक्ग्राथ जैसे गेंदबाजों का सामना किया : अब्दुल रज्जाक

0
बुमराह अभी बच्चे हैं, मैंने मैक्ग्राथ जैसे गेंदबाजों का सामना किया : अब्दुल रज्जाक
jasprit bumrah is like baby bowler for me says abdul razzaq
jasprit bumrah is like baby bowler for me says abdul razzaq
jasprit bumrah is like baby bowler for me says abdul razzaq

स्पोर्ट्स डेस्क। अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। अब हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि जसप्रीत बुमराह अभी बच्चे है।

रज्जाक से पूछा गया कि अनुसार, अगर उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना पड़ता तो बिल्कुल दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा “मैंने मैक्ग्राथ, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे महान गेंदबाजों का सामना किया है। जब आप ऐसे बोलर्स को खेलकर आएं तो बुमराह मेरे लिए ‘बेबी बोलर’ ही होंगे।

हालांकि उन्होंने कहा कि आज के दौर के खिलाड़ियों के सामने बुमराह बेहद शानदार गेंदबाज हैं और उनका यूनीक बोलिंग एक्शन उनकी कामयाबी का राज है। वह अलग तरीके से रनअप लेते हैं, लेकिन उनकी बॉल रिलीज बहुत अच्छी है।

वहीं अब्दुल रज्जाक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में भी कहा कि उन्हें सचिन तेंडुलकर के बराबर नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘अगर आप साल 1992 से 2007 के बीच खेले खिलाड़ियों से बात करें तो वे आपको बताएंगे उस दौर में किस स्तर का क्रिकेट खेला जाता था। उस समय सचिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते थे। उन्होंने आगे कहा, अब दुनिया में उस स्तर के ना बल्लेबाज है और न गेंदबाज।’

याद दिला दें, कुछ समय पहले अब्दुल रज्जाक ने कहा था कि वो हार्दिक पांड्या में काफी टैलेंट देखते हैं। लेकिन उनमें कुछ कमियां है, जो अगर बीसीसीआई उन्हें इजाजत देगी तो वो उन्हें दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बना सकते हैं।