जौनपुर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जयकारों के बीच आदि शक्ति मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं गोमती नदी के बगल में बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं।
सभी प्रतिमायें मंगलवार रात नौ बजे तक अहियापुर मोड़ पर पहुंचीं, जहां जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने सबसे आगे की प्रतिमा के समक्ष नारियल फोड़ने के साथ आरती उतारी और हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियां नगरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। इस दौरान जहां भक्ति गीतों पर भक्त नृत्य कर रहे थे, वहीं किये जा रहे जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।
कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से मेले का संचालन किया जा रहा था , वहीं महासमिति के संरक्षक मण्डल की देख-रेख में निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकी, माता रानी के रथ की सजावट, प्रकाश आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया।
अहियापुर, सब्जी मण्डी के बाद हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज, पकड़ी तिराहा होते हुये शोभायात्रा नखास के प्रतिमा विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुंड पहुंची जहां अनिल साहू, विजय गुप्ता, सन्नी जायसवाल, पुनीत पंकज, आनन्द अग्रहरि, गौरव श्रीवास्तव, गणेश साहू , रतनदीप निषाद की देख-रेख में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन गोमती नदी में सद्भावना पुुल के बगल में बनाये गये शक्ति कुण्ड में आज सुबह नौ बजे तक विसर्जन हुआ।