जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जलालपुर इलाके के एक गांव में युवक अपने ही गांव की युवती के अश्लील वीडियो क़ो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा। जानकारी होने पर इसकी शिकायत युवती ने मां के साथ थाना पर पहुंचकर की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने सीएम हेल्प लाईन पर अपनी शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि जलालपुर- थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था।
युवती का आरोप है कि युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की बार-बार धमकी देता रहता है। पीड़िता ने शिकायत पत्र में युवक पर आरोप लगाया है कि शादी करने का झांसा देकर वह बहला- फुसलाकर मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा जब मैने उससे शादी करने को कहा तो युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया है।
इतना ही नहीं वह मेरा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बार-बार धमकी भी दे रहा है। युवक के इनकार से युवती ने पहले अपनी विधवा मां से सारी बातें बताई। फिर वह अपनी मां के साथ न्याय के लिए जलालपुर थाने पर पहुंची और युवक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए एक प्रार्थना-पत्र दिया।
पीड़िता के मुताबिक शिकायत के आधार पर पहले पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल युवक को गांव से पकड़कर थाना पर ले आई देखते ही देखते युवक की तरफ से उसके तमाम पैरोकार थाने के आस-पास जुट गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह- समझौता कराने का अपने स्तर से पूरा प्रयास किया किन्तु बात नहीं बनी और युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में जब बिना किसी कार्रवाई के अगले दिन युवक को पुलिस ने छोड़ दिया तो दुःखी पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से अपनी उक्त शिकायत को दर्ज कराया और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।