Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jaya bachchan, dimple yadav holds roadshow in support SP candidate in prayagraj-भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराइए : जया बच्चन - Sabguru News
होम UP Allahabad भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराइए : जया बच्चन

भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराइए : जया बच्चन

0
भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराइए : जया बच्चन
jaya bachchan, dimple yadav holds roadshow in support SP candidate in prayagraj
jaya bachchan, dimple yadav holds roadshow in support SP candidate in prayagraj

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद एवं सीने तारिका जया भदुड़ी बच्चन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं इलाहाबाद की बहू हूं और डिंम्पल मेरी बहू है। हम लोगों का सम्मान करते हुए गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीता कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त कराइए।

बच्चन ने शुक्रवार को यहां रोड़ शो के दौरान मुट्ठीगंज में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि वर्ष 1984 के लोकसभा के चुनाव में अमिताभ बच्चन के पक्ष में जैसा उत्साह और जोश देखा था, उसी तरह का आज लोगों में जोश और उत्साह देख रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं इलाहाबाद की बहू हूं, डिंम्पल मेरी बहू है। हम लोगों का सम्मान करते हुए गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीता कर भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त कराइए।

इस दौरान सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं कन्नौज से सांसद एवं प्रत्याशी डिंम्पल यादव ने कहा कि एक भी वोट न बंटने पाए, एक भी वोट न घटने पाए और एक भी वोट छूटने पाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है जिसमे भाजपा की हार और गठबंधन की जीत तय है।

डिम्पल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोट बन्दी, बेरोजगारी, छात्रों, नौजवानों की समस्याओं पर वे चुप क्यों हैं। वह 2014 में जनता से किए चुनावी वादों की चर्चा क्यों नहीं करते हैं।

उन्होंने लोगों से फुलपुर लोकसभा के प्रत्याशी पंधारी यादव और इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के राजेन्द्र सिंह पटेल को भारती मतो से विजयी बनाने की अपील की।

रोड़ शो में सैकड़ों की संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहन रथ के साथ चल रहे थे। लोग हाथों में सपा, बसपा एवं रालोद का झंडा, सिर पर लाल और नीले रंग की टोपी और अखिलेश यादव एवं मायावती जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

रोड शो सुभाष चौक, पत्थर गिरिजाघर, नवाब यूसुफ रोड, फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन चैराहा, खुल्दाबाद चैराहा, नूरउल्ला रोड, बैरियर मोड़, अटाला चैराहा, अतरसुइया गोल पार्क, बालूआघाट, काटघर, ईसीसी, गौघाट, मुट्ठीगंज का चक्कर काटते हुए जीवन ज्योति चैराहा पर समाप्त हुआ।

रथ पर डिंपल यादव, जया बच्चन, के साथ सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव, सांसद नागेन्द्र पटेल, ऋचा सिंह, निधि यादव और विजमा यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।