Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jaya Prada Joins BJP, Contest Elections From Rampur against azam khan-जयाप्रदा भाजपा में शामिल, तत्काल प्रीमियम में मिला लोकसभा का टिकट - Sabguru News
होम Breaking जयाप्रदा भाजपा में शामिल, तत्काल प्रीमियम में मिला लोकसभा का टिकट

जयाप्रदा भाजपा में शामिल, तत्काल प्रीमियम में मिला लोकसभा का टिकट

0
जयाप्रदा भाजपा में शामिल, तत्काल प्रीमियम में मिला लोकसभा का टिकट
Jaya Prada Joins BJP, Contest Elections From Rampur against azam khan
Jaya Prada Joins BJP, Contest Elections From Rampur against azam khan
Jaya Prada Joins BJP, Contest Elections From Rampur against azam khan

नई दिल्ली। जानीमानी फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और इससे चंद घंटों बाद ही उन्हें उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से लोकसभा का टिकट दे दिया गया।

भाजपा के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में जयाप्रदा को सदस्यता पर्ची सौंपी और अंगवस्त्र पहना कर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर भाजपा के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख एवं सांसद अनिल बलूनी भी उपस्थित थे। यादव ने कहा कि जयाप्रदा ने सात से अधिक भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और वह अनेक भाषाएं जानतीं हैं।

तीन बार सांसद भी रहीं हैं। सांस्कृतिक एवं राजनीतिक अनुभव से परिपक्व जयाप्रदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच साल के शासन में प्रदर्शन से प्रभावित होकर पार्टी में आईं हैं। यादव ने जयाप्रदा के पार्टी में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह मशहूर फिल्म हस्ती हैं। उनका लम्बा राजनीतिक अनुभव भी रहा है जिसका लाभ भाजपा को मिलेगा।

जयाप्रदा ने इस अवसर पर कहा कि चाहे वह फिल्म में रही हों या राजनीति में, दोनों को उन्होंने दिल से अपनाया है। भाजपा की सदस्यता के लिए उन्होंने मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले वह नंदमूरी तारक रामाराव में नेतृत्व में राजनीति में आई थी। वह एन चंद्रबाबू के नेतृत्व के बाद, मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में रहीं। अब उन्हें पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी में आने का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि वह बहादुर एवं दृढ़ निश्चयी नेता मोदी के मिशन एवं भाजपा के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आने वाले समय में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी। जयाप्रदा के पार्टी में शामिल होने के करीब साढ़े चार घंटे बाद भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के 39 और पश्चिम बंगाल के 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

इस सूची में पहला नाम जयाप्रदा का था जिन्हें रामपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। जयाप्रदा इस सीट से सपा के टिकट पर दो बार लोकसभा सदस्य रह चुकीं हैं। वह एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहीं हैं।

भाजपा में पार्टी की सदस्यता देने के चंद घंटों बाद ही चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने के उदाहरण पहले भी देखे गए हैं। विगत आम चुनावों के दौरान जगदंबिका पाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान रीता बहुगुणा जोशी को आनन फानन में पार्टी में शामिल करके उम्मीदवार बनाया गया था।