बेंगलुरु। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने का दावा करने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस और जनता दल(एस) ने भी राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलकर सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया।
निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्दारामैया तथा जद (एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और अनुरोध किया कि दोनों दलों को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के मद्देनजर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए।
मुलाकात के बाद सिद्दारामैया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपाल को बताया कि दोनों को मिलाकर बहुमत से ज्यादा सीटें हैं।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की 78 और जद (एस) की 38 सीटों के अलावा दो अन्य विधायक भी उनके साथ हैं। इस तरह कांग्रेस-जद (एस) के पास 118 विधायकों का समर्थन है।
संवाददाताओं के सवालों पर सिद्दारामैया ने कहा कि कांग्रेस ने जद(एस) को बिना शर्त समर्थन दिया है और दोनों दलों की मिलीजुली सरकार में मुख्यमंत्री जद (एस) का होगा।
BJP को झटका देने के लिए कर्नाटक में कांग्रेस का प्लान-B, JDS को बाहर से समर्थन का ऐलान
कर्नाटक चुनाव परिणाम : मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी बीजेपी को बढत