Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
JEE Main results 2019 declared, 15 students receive 100 NTA score-JEE Main का परिणाम घोषित, 15 छात्रों का स्कोर 100 पर्सेंटाइल - Sabguru News
होम Breaking JEE Main का परिणाम घोषित, 15 छात्रों का स्कोर 100 पर्सेंटाइल

JEE Main का परिणाम घोषित, 15 छात्रों का स्कोर 100 पर्सेंटाइल

0
JEE Main का परिणाम घोषित, 15 छात्रों का स्कोर 100 पर्सेंटाइल
JEE Main results 2019 declared, 15 students receive 100 NTA score
JEE Main results 2019 declared, 15 students receive 100 NTA score
JEE Main results 2019 declared, 15 students receive 100 NTA score

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक के दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जनवरी में आयोजित परीक्षा के पेपर-1 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इसमें 15 छात्रों का स्कोर 100 प्रतिशतक (पर्सेंटाइल) रहा है।

पर्सेंटाइल प्रतिशत से भिन्न है। यह दिखाता है कि उम्मीदवार विशेष को परीक्षा में बैठने वाले अन्य छात्रों में कितने प्रतिशत से ज्यादा या बराबर अंक मिले हैं। यह हासिल अंक का प्रतिशत नहीं है।

परीक्षा के लिए 9,29,198 छात्रों ने आवेदन किया था जिनमें 8,74,469 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। शनिवार को घोषित JEE Main results 2019  के अनुसार, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा, महाराष्ट्र के राज आर्यन अग्रवाल, गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश और अंकित कुमार मिश्रा, तेलंगाना के अदेल्ली साई किरण, बट्टेपति कार्तिकेय, विश्वंत के. और इंदुकुरी जयंत पानी साई, आंध्र प्रदेश के बोजा चेतन रेड्डी, राजस्थान के संबित बेहरा और शुभांकर गंभीर, उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता और हिमांशु गौरव सिंह, कर्नाटक के केविन मार्टिन और पंजाब के जयेश सिंगला 100 प्रतिशतक स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।

मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब JEE Main परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन ली गयी। इन परिणामों के आधार पर छात्र बीई और बीटेक में दाखिला ले सकेंगे। बी आर्क (वास्तु) और बी प्लानिंग में दाखिले के लिए पेपर-2 का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।

JEE Main की एक और परीक्षा अप्रेल में होनी है। दूसरी परीक्षा का परिणाम आने के बाद संयुक्त रैंकिंग जारी की जाएगी जिसके आधार पर दाखिला शुरू होगा। अप्रेल की परीक्षा के लिए 8 फरवरी से 7 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 8 मार्च तक हो सकेगा। परीक्षा 6 से 20 अप्रेल के बीच होगी।

जेईई मेन 2019 की क्या हो सकती है कट ऑफ? जाने एक्सपर्ट्स की रॉय