जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस जेईई एवं नीट परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर जयपुर सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर केन्द्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध-प्रदर्शन करेगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज बताया कि कोरोना महामारी के चलते छात्र-छात्राओं द्वारा जेईई एवं नीट परीक्षाओं के स्थगन को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के व्यापक प्रभाव के बावजूद परीक्षा कराने पर अडिग है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान संकटकाल में परीक्षाएं कराने के फैसले ने लाखों परिवारजनों एवं छात्रों को परेशानी में डाल दिया है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय के कारण छात्र-छात्राओं में तनाव व्याप्त हो गया है।
इसी कड़ी में 28 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे जयपुर स्थित एमएनआईटी गेट, जेएलएन मार्ग पर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें वह और वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।