Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी

अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी

0
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी

अजमेर। कोरोना वायरस के कारण लागू लाॅकडाउन के दौरान रक्तदान करने वालों की अलग ही महत्ता सामने आ रही है। ये लोग कोरोना योद्धाओं से बढ़कर लोगों को जीवन ही नहीं मानवीय रिश्तों की खुशियां भी बांट रहे हैं।

अजमेर में जीवनदाता ग्रुप के 11 रक्तवीरों ने लाॅकडाउन के चलते स्वैच्छिक रक्तदान कर रोगियों के जीवन में मानवीय रिश्तों का सौहार्द भर दिया। ये पीड़ित इस संकटकाल में खून के लिए किसी अपने को अस्पताल तक बुलाने की स्थितियों में नहीं थे। ऐसे में जीवनदाता ग्रुप ने रक्तदान कर न सिर्फ इनकी रक्षा करी अपितु उनके चेहरे पर छाई निराशा व ललाट पर उतरी चिंता की लकीरों को मेट दिया।

ग्रुप के संस्थापक रोहित सिंह सूर्यवंशी ने बताया नागौर और थांवला निवासी दो महिलाओं को मित्तल हाॅस्पिटल में उपचार के दौरान रक्त चढ़ाने की आवश्यकता बताई गई थी। दोनों ही महिलाओं के साथ जो परिजन थे उनकी स्थितियां रक्तदान की नहीं थी।

लाॅकडाउन के चलते अन्य लोगों का भी अस्पताल पहुंचना मुश्किल जान पड़ रहा था। ऐसे में जीवनदाता ग्रुप के रक्तवीरों गौरव, नरपत सिंह, ऋतिक बंसल सहित अन्य ने रक्तदान कर उनके उपचार में सहयोग प्रदान किया। यह ग्रुप समय-समय पर सेवा के काम कर खुशियां बांटता है।

यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल