Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jeff Sessions out as attorney general-डोनाल्ड ट्रंप ने शक के आधार पर अटॉर्नी जनरल को हटाया - Sabguru News
होम World Europe/America डोनाल्ड ट्रंप ने शक के आधार पर अटॉर्नी जनरल को हटाया

डोनाल्ड ट्रंप ने शक के आधार पर अटॉर्नी जनरल को हटाया

0
डोनाल्ड ट्रंप ने शक के आधार पर अटॉर्नी जनरल को हटाया
Jeff Sessions out as attorney general
Jeff Sessions out as attorney general
Jeff Sessions out as attorney general

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव में रूसी एजेंटों के साथ सांठ-गांठ का शक गहराने पर गुरुवार को अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन को पद हटा दिया जिसके बाद ट्रंप पर अमरीका को संवैधानिक संकट की ओर धकेलने का आरोप लगा है।

विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलेर की जांच में वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रम्प के चुनाव अभियान में रूस के साथ सांठ-गांठ थी या नहीं इसकी जांच को अमरीकी राष्ट्रपति जानबूझ कर लटका रहे हैं।

ट्रंप लगातार लोगों को डरा रहे हैं कि उनके पास किसी को भी हटाने और नियुक्त करने का शक्ति है और बुधवार को उन्होंने अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन को हटाकर अपने वफादार मैथ्यू व्हिटकर नियुक्ति करके पहला संभावित कदम उठाया है।

अमरीका के दो बड़े अधिवक्ता नील कटयाल एवं जॉर्ज कॉन्वे ने द न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा है कि ट्रंप ने बिना सिनेट की अनुमति के व्हिटकर को नियुक्त करके कानून तोड़ा है। उन्होंने कहा कि व्हिटकर की नियुक्ति असंवैधानिक है। यह गैरकानूनी है। इसका मतलब यह है कि व्हिटकर इस पद पर रहकर जो भी काम करने का प्रयास करेंगे वह अवैध होगा।

ट्रंप ने मंगलवार को मध्यवर्ती चुनाव से सहयोग के नए युग का वादा किया था लेकिन इस पर संदेह है कि वह रूस की जांच को खत्म करने की कोशिश कर रहे है और पत्रकारों के साथ अपने मतभेदों को और उग्र बनाकर अमरीका में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।