Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jeremy Lalleinunga brought India first gold in Youth Olympics - यूथ ओलंपिक में जेरेमी लालरिंनुंगा ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण - Sabguru News
होम India यूथ ओलंपिक में जेरेमी लालरिंनुंगा ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण

यूथ ओलंपिक में जेरेमी लालरिंनुंगा ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण

0
यूथ ओलंपिक में जेरेमी लालरिंनुंगा ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण
Jeremy Lalleinunga brought India first gold in Youth Olympics
Jeremy Lalleinunga brought India first gold in Youth Olympics
Jeremy Lalleinunga brought India first gold in Youth Olympics

ब्यूनस आयर्स । भारोेत्तोलक 15 वर्षीय जेरेमी लालरिंनुंगा ने यहां चल रहे यूथ ओलंपिक में मंगलवार को पुरूषों के 62 किग्रा भार वर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया।

पूर्वाेत्तर के एज़ल के रहने वाले जेरेमी ने इन खेलों में देश के लिये पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। वह इससे पहले विश्व यूथ खेलाें में भी रजत पदक जीत चुके हैं। उन्होंने अर्जेंटीना की राजधानी में पुरूषों की 62 किग्रा भारोत्तलन स्पर्धा में कुल 274 किग्रा भार उठाया और स्वर्ण जीता। तुर्की के टोपास कानेर ने 263 किग्रा वजन उठाकर रजत जबकि कोलंबिया के विलार एस्तिवेन ने 260 किग्रा भार उठाकर कांस्य अपने नाम किया।

मिजोरम के युवा एथलीट ने इस वर्ष एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक भी अपने नाम किये थे जबकि दो राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़े। जेरेमी के इस पहले युवा ओलंपिक स्वर्ण के साथ भारत का भी इन खेलों में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारत ने इन खेलों में अब तक चार पदक जीत लिये हैं। तुषार माने और मेहुली घोष ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा में रजत पदक और जूडो की 44 किग्रा स्पर्धा में थंगजम तबाबी देवी ने पदक जीता था। भारत ने इससे पहले यूथ ओलंपिक 2014 के संस्करण में भारत ने एक रजत और एक कांस्य के रूप में केवल दो पदक ही जीते थे।