Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jet Airways cancels all flights operations, last flight to operate wednesday night-जेट एयरवेज की सभी उड़ानें रद्द, कर्मचारी जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन - Sabguru News
होम Business जेट एयरवेज की सभी उड़ानें रद्द, कर्मचारी जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

जेट एयरवेज की सभी उड़ानें रद्द, कर्मचारी जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

0
जेट एयरवेज की सभी उड़ानें रद्द, कर्मचारी जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

मुंबई। वित्तीय संकट से गुजर रही निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने नकदी की कमी के कारण गुरुवार से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। इससे कंपनी के पूरी तरह ठप होने की अटकलें तेज हो गयी हैं। उसकी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 11 अप्रेल की रात से ही बंद हैं।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऋणदाताओं के कंसोर्टियम से फौरी नकदी नहीं मिलने के कारण वह विमान ईंधन तथा अन्य महत्त्वपूर्ण सेवाओं के लिए भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए वह परिचालन बंद करने पर मजबूर है। उसने तत्काल प्रभाव से सभी उड़ानें बंद करने की घोषणा की है। उसकी आखिरी उड़ान बुधवार रात होगी।

जेट एयरवेज के कर्मचारी जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

वित्तीय संकट में घिरी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के कर्मचारी एयरलाइंस को बचाने के लिए सरकार से हस्तक्षेप की माँग करते हुये गुरुवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।

पायलट तथा विमान रखरखाव अभियंताओं के संगठनों ने बताया दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले कंपनी के सभी कर्मचारियों से गुरुवार दोपहर दो बजे जंतर-मंतर पर एकत्रित होने का आह्वान किया है।

कर्मचारी सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि वह ठप होने की कगार पर आ चुकी एयरलाइंस को बचाने के लिए हस्तक्षेप करे। साथ ही वे बकाया वेतन के जल्द से जल्द भुगतान की भी मांग कर रहे हैं।

यदि कंपनी बंद होती है तो 20 हजार लोगों की नौकरी चली जायेगी। कर्मचारी इससे पहले मुंबई में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर चुके हैं जहाँ कंपनी का मुख्यालय है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कैलेंडर वर्ष में 4,244 करोड़ रुपए का नुकसान उठा चुकी कंपनी ने जनवरी से पायलटों, रखरखाव अभियंताओं और प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों को वेतन नहीं दिया है। अन्य कर्मचारियों को आंशिक वेतन दिया जा रहा था, लेकिन उन्हें भी मार्च का वेतन अब तक नहीं मिला है।

कंपनी विमानों का किराया चुकाने में विफल रही है और उसे ऋण देने वाले आठ बैंकों के कंसोर्टियम ने एयरलाइंस की 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कभी देश की दूसरी सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी रही जेट एयरवेज के इस समय 10 से भी कम विमान परिचालन में रह गये हैं। उसकी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द हैं और वह 35 से भी कम घरेलू उड़ानें भरने में सक्षम है।